[Arjun Kanungo "Fursat" के बोल]
[Verse 1]
धीरे से खींचो तुम इन पर्दों को
उंगली ना फंसे
थोड़ा संभल के ताला लगाना
जो निकलो घर से
[Pre-Chorus]
कह पाऊँगा मैं
अब से ना तुमसे यह कभी
समझाऊँगा मैं
कैसे जाने कैसे खुद को भी
[Chorus]
फ़ुरसत जो मिले ख़ुद से
तू अपनी ख़बर लेना
फ़ुरसत जो मिले ख़ुद से, हाँ
हसरत की हथेली पे
मेरे दो पल रख लेना
फ़ुरसत के उसे पल में
कभी-कभी यह कह देना
[Post-Chorus]
Hey, hey, are you feeling okay?
Hey, hey, are you feeling okay?
Hm, hm
Oh, hmm
[Verse 2]
Hm, आनी-जानी यह कहानी
जो ना जाए
खो ना जाऊँ मै कहीं तू
खो ना जाए
[Pre-Chorus]
संग मेरे होंगी (संग मेरे होंगी)
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी यादें
ख़ुद से कर लूँगा (ख़ुद से कर लूँगा)
तेरी, बस तेरी सौ बातें
[Chorus]
फ़ुरसत जो मिले ख़ुद से
तू अपनी ख़बर लेना
फ़ुरसत के उसे पल में
कभी-कभी यह कह देना
[Post-Chorus]
Hey, hey, are you feeling okay?
Hey, hey, are you feeling okay?
Hey, hey, are you feeling okay?
Hey, hey, are you feeling okay?
[Bridge]
ना रहा बहाना
ना कोई है वजह
पर तू फिर मिलेगी
आएगी वो सुबह
[Chorus]
फ़ुरसत जो मिले ख़ुद से
तू अपनी ख़बर लेना
फ़ुरसत जो मिले ख़ुद से, हाँ
हसरत की हथेली पे
मेरे दो पल रख लेना
फ़ुरसत के उसे पल में
कभी-कभी यह कह देना
[Post-Chorus]
Hey, hey, are you feeling okay?
हाँ
Hey, hey, are you feeling okay?