Sonu Nigam
Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”)
[Intro]
इस सफ़र में, मेरी नज़र में रहना
इस सफ़र में, मेरी नज़र में रहना
[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना
[Verse 1]
दूर जाना तो परछाई छोड़ जाना
साँस भर के फ़ासले पे रहना, खो ना जाना
[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना
[Verse 2]
उँगलियों को मेरी तुम थामें रहना
उँगलियों को मेरी तुम थामें रहना
गर ख्वाब में भी साथ छूटे, सुबह लौट आना
[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना
[Verse 3]
जिस्म जल जाएंगे, सब राख हो जाएंगे
प्यार तेरा-मेरा, उस प्यार मिल जाएगा
उस जहाँ में मेरी पनाह में रहना
उस जहाँ में मेरी पनाह में रहना
[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना