Sonu Nigam
Dil Se Dil Tak Baat Pahunchi
[Intro]
दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
बेख़ुदी में बढ़े यूँ क़दम, हो गए हैं दीवाने से हम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम

[Verse 1]
जब से बन गए अपने सिलसिले, सपने सँवरने लगे
अब तो रात-दिन चुपके-चुपके तुम दिल में उतरने लगे
इस क़दर प्यार तुम से मिला है, ज़िंदगी अब तो लगती है कम

[Chorus]
दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम

[Verse 2]
बेक़रारियाँ कुछ तो कम करो, आराम कुछ तो मिले
आओ तो ज़रा मेरी बाँहों में, मिट जाएँगे फ़ासले
आज तुम को गले से लगाया, आज ख़ुशियों में बदले हैं ग़म

[Outro]
दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
बेख़ुदी में बढ़े यूँ क़दम, हो गए हैं दीवाने से हम
दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम
हो, दिल से दिल तक बात पहुँची मिलते-मिलते, सनम