Sonu Nigam
Bitter Betrayals
नाज़ तेरे मर के भी हँस के उठाए हैं
अश्कों के मोती तेरी याद में बहाए हैं

सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का

[Instrumental-break]

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

[Instrumental-break]

अश्कों की माला मेरे गले पहना के
ख़ुश है वो घर किसी और का बसा के
अश्कों की माला मेरे गले पहना के
ख़ुश है वो घर किसी और का बसा के

कर दिया ख़ून देखो मेरे ऐतबार का
कर दिया ख़ून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

ना दिन को सुकून है, शाकिर, ना रात को सुकून है
ये कैसा हम पे, उमर, इश्क़ का जुनून है?
जो रचाए हैं तूने हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं है, मेरे दिल का ख़ून है