होली खेले महादेवा
होली है!
गौरी मारे पिचकारी
हो गई काशी मतवारी
महादेवा, होली खेलूँ तेरे संग
ओ, देखेगा रंगीले, लगा के रंग चकाचक
ओ, देखेगा रंगीले, लगा के रंग चकाचक
आ, धूम मचा ले, धूम
बाबा जी की बूटी चढ़ा के दो-दो घूँटी, ले झूम बराबर झूम
जो तूने मुझको थामा ना तो मैं गिर जाऊँगी
सैयाँ, रंग दे मोहे तो मैं खिल जाऊँगी
जय-जय भोले...
जय-जय भोले...
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
Hmm, प्रेम की छूटी है पिचकारी
सब डूबेंगे बारी-बारी, सब डूबेंगे बारी-बारी
रोके से हम नहीं रुकेंगे
आज किसी की ना सुनेंगे
ओ, पल्लो से चाबी दे, भाभी, सारे ताले आज खुलेंगे
पहले दूजे को रख दे, बाक़ी बातें बाद की
जय-जय भोले...
जय-जय भोले... ओ, भोले
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
बम-बम, बम-बम, बम-बम, बम-बम, बम-बम, बम-बम, भोले!
भोले, तू मेरा, भोले, मैं तेरा
मुझे आसरा, भोले, है तेरा
भोले, तू ही तो विश्वंभरा
भोले, तू ही दिगंबरा
तेरे नाम से मेरा दिन चले
तेरे ध्यान से मेरी रात हो
कोई पल नहीं, गिरिजापति
जिस पल ना तू मेरे साथ हो
मेरे भोले भंडारी, मैं तेरा पुजारी
तेरे दम से, केदारा, मेरी सुबेदारी
ओ, भोले, तेरी कृपा से चम-चम चमके
चमके हैं लकीरें सारी मेरे हाथ की
जय-जय भोले...
जय-जय भोले... ओ, भोले
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
जय-जय भोलेनाथ की, चिंता किस बात की
महादेवा, होली खेलूँ तेरे संग, होए
होली है!