Yasser Desai, Altamash Faridi
Dhoonde Akhiyaan
[Verse 1 : Yasser Desai]
मेरे सारे वादे वादे रह गए आधे
है कसूर क्या, है कसूर क्या?
जीत के भी हारे हारे ख्वाब ये बेचारे
ये फितूर क्या, ये फितूर क्या?
[Pre-Chorus : Yasser Desai]
दुनिया दीवानी, इश्क़ न जाने
दुनिया दीवानी, इश्क़ न जाने
दिल तो बस दिल को पहचाने
[Chorus : Yasser Desai & Altamash Faridi]
नैनों से नैना टकराए
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
नैनों से नैना टकराए
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
कैसे तुम्हे ये समझाए?
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
[Verse 2 : Yasser Desai]
हीर न जाने, न जाने राँझा
जाने ये कैसी डोर
जुड़ जाए तो, तोड़े न टूटे
इश्क़ की ऐसी डोर
हीर न जाने, राँझा न जाने
जाने है दिल मेरा
कहीं पे जाके मिल जायेगा
नाम ये तेरा मेरा
हीर न जाने, राँझा न जाने
जाने है दिल मेरा
कहीं पे जाके मिल जायेगा
नाम ये तेरा मेरा
[Pre-Chorus : Yasser Desai]
लोग दीवाने देते है ताने
लोग दीवाने देते है ताने
दिल तो बस दिल की ही माने
[Chorus : Yasser Desai & Altamash Faridi]
नैनों से नैना टकराए
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
नैनों से नैना टकराए
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
कैसे तुम्हे ये समझाए?
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
[Verse 3 : Altamash Faridi]
तू जब जब मुझसे रूठेगा
मेरा यार मेरा दिल टूटेगा
दिल टूटेगा जग छूटेगा
जब यार तू मुझसे रूठेगा
तू जब जब मुझसे रूठेगा
मेरा यार मेरा दिल टूटेगा
दिल टूटेगा जग छूटेगा
जब यार तू मुझसे रूठेगा
[Verse 4 : Altamash Faridi]
दुनिया दीवानी (दीवानी)
लोग दीवाने (दीवाने)
इश्क़ खुदाई (खुदाई)
क्यूँ न ये जाने (न जाने)
दुनिया दीवानी (दीवानी)
लोग दीवाने (दीवाने)
इश्क़ खुदाई (खुदाई)
क्यूँ न ये जाने? (न जाने)
[Chorus : Yasser Desai & Altamash Faridi]
नैनों से नैना टकराए
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
नैनों से नैना टकराए
न जाने क्या ढूंढे अखियाँ (ढूंढे अखियाँ)
ढूंढे अखियाँ