Aditya Rikhari
Marham
[Rochak Kohli & Aditya Rikhari "Marham" के बोल]

[Intro]
मरहम, मरहम है जैसे आना तेरा
मेरे नाज़ुक दिल को सहलाना तेरा
मेरी सूनी-सूनी रातों का
तू चाँद वे, जानिया, जानिया

[Verse 1]
तेरा मिलना बड़ा इत्तेफाक़ी सा है
मैं हूं प्यासा बहुत और तू साकी सा है
है दुआ या दवा या नशा, है क्या तू? (हे-एह-एह)
कभी पूछे जो हँसके तू हाल मेरे
भर जाए ज़खम वो जो भर न सके
तेरी सोहबत में जाना क्या होता सुकून (हे-एह-एह)

[Pre-Chorus]
हौले हाथ मेरे चेहरे पे लगाना तेरा
और रेत की तरह बिखर जाना मेरा
सांसें गहरी भरू, नींद मीठी सी लूं
तेरी बाहें हो जो सिरहाना मेरे

[Chorus]
मरहम, मरहम है जैसे आना तेरा
मेरे नाज़ुक दिल को सहलाना तेरा
मेरी सूनी-सूनी रातों का
तू चाँद वे, जानेया, जानेया
[Post-Chorus]
मरहम, मरहम है जैसे

[Verse 2]
तू है, क्या तू है?
कहुँ मैं के क्या है तू
दिल रूबरू है जो मुझसे मिला है तू
तू है, क्या तू है?
कहुँ मैं के क्या है तू
दिल रूबरू है जो मुझसे मिला है

[Pre-Chorus]
दर्द गहरा है, सेहरा मैं, बारिश है तू
दिल ये ठहरा है तुझपे, हर ख्वाहिश है तू
ग़म से भरे जो भी कश मैं भरू
मेरे हाथों से लेकर बुझाना तेरा

[Chorus]
मरहम, मरहम है जैसे आना तेरा
मेरे नाज़ुक दिल को सहलाना तेरा
मेरी सूनी-सूनी रातों का
तू चाँद वे, जानिया, जानेया

[Post-Chorus]
मरहम, मरहम है जैसे