Mohammed Rafi
Chhuri Ban Kanta Ban O My Son
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
मस्का polish के बिन खा ले इज़्ज़त की दो रोटी
पतलूनों से अच्छी है ये खत्तर की लंगोटी
मस्का polish के बिन खा ले इज़्ज़त की दो रोटी
पतलूनों से अच्छी है ये खत्तर की लंगोटी
इस दुनिया के पीछे तू दीवाना नहीं बन
इस दुनिया के पीछे तू दीवाना नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
अरे, सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
वो चाहें तो बिन माँगे ही देवे फाड़ के छप्पर
वो चाहें तो खींच के मारे तेरे मुँह पे थप्पड़
वो चाहें तो बिन माँगे ही देवे फाड़ के छप्पर
वो चाहें तो खींच के मारे तेरे मुँह पे थप्पड़
बिना मुकद्दर काम ना आए मस्के के ये तन
बिना मुकद्दर काम ना आए मस्के के ये तन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
जो भिखमंगा इन सड़कों पे आज बजाए बाजा
ओ, दीवाने, तू क्या जाने, कल होगा वो राजा
जो भिखमंगा इन सड़कों पे आज बजाए बाजा
ओ, दीवाने, तू क्या जाने, कल होगा वो राजा
इक दिन तेरे सामने वो घूमेंगा बन-ठन
इक दिन तेरे सामने वो घूमेंगा बन-ठन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन